Allu Arjun: हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जेल में बितायी पूरी रात

डीएन ब्यूरो

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आखिरकार आज शनिवार सुबह जेल से रिहा हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन
जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन


हैदराबाद: साउथ  सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब सवा 7 बजे हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। हाईकोर्ट से शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को जेल में रात बितानी पड़ी। वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस की भीड़ जेल के बाहर उनका इंतजार करती रही। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक्टर को लेने के लिए उनके सुसर चंद्रशेखर रेड्डी और पिता अल्लू अरविंद जेल के बाहर पहुंचे। वे यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर के लिए रवाना हो गए। 

 

यह भी पढ़ें | NEET UG Syllabus 2025: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड

हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में शुक्रवार दोपहर तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निचली कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। देर शाम उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि, कागजी कामों में हुई देरी के चलते उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया। 

अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहान अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: मौलाना फिरोज आलम के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी, 2 दर्जन हिरासत में

जेल से रिहा होने के बाद घर पहुंचे अल्लू अर्जुन ने कहा कि चाहने वालों का दिल से आभार करता हूं। कानून का पालन करता हूं । इस घड़ी में सामने आने के लिए सबका कृतज्ञ हूं। 

प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू का समर्थन किया है।










संबंधित समाचार