हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थलों पर बर्फबारी

शिमला, मनाली, डलहौजी और कुफरी समेत हिमाचल प्रदेश के कई मुख्य पर्यटन स्थलों पर रातभर बर्फबारी हुई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2019, 5:38 PM IST
google-preferred

शिमला: शिमला, मनाली, डलहौजी और कुफरी समेत हिमाचल प्रदेश के कई मुख्य पर्यटन स्थलों पर रातभर बर्फबारी हुई। शिमला मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक बर्फबारी डलहौजी 60 सेमी में हुई। इसके बाद कुफरी में 20 सेमी, मनाली में 10 सेमी और शिमला में आठ सेमी बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल बोले - हरसंभव कार्य कर रहा हूँ 

उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र कीलोंग और किन्नौर के कल्पा में भी इस दौरान 13 सेमी बर्फबारी हुई। इस बीच, रातभर भारी बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे की बजाय पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू हुई क्योंकि कुछ विधायक यहां तपोवन में विधानसभा परिसर समय पर नहीं पहुंच सके। (भाषा)