बीएसई, एनएसई समेत सभी प्रमुख वित्तीय बाजार आज बंद, जानिये ये बड़ी वजह

बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुद्रा और ऋण बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर सोमवार को बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 12:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुद्रा और ऋण बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर सोमवार को बंद रहेंगे।

 बीएसई पर उपलब्ध हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज NSE और BSE महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद रहेंगे। इससे पहले 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार होने के कारण स्टॉक मार्केट बंद था। यानी ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार बंद है।

क्रूड ऑयल की ऊंची कीमत (Crude Oil Price) और बढ़ती जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद चालू वित्त वर्ष (2023-24) में इंड‍ियन इकोनॉमी (Indian Economy) करीब 6.5% की दर से बढ़ेगी. नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य अरविंद विरमानी की तरफ से यह उम्‍मीद जताई गई है.

Published : 

No related posts found.