महराजगंज के राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के वादों का होगा निस्तारण, सौंपी गई जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

11 फरवरी को दीवानी न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के वादों का निस्तरण करने की तैयारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


महराजगंजः दीवानी न्यायालय परिसर में 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्टृीय लोक अदालत की सफलता के लिए मंगलवार को बैठक की गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेवर पांडेय ने कहा कि इस लोक अदालत में सभी बैंकों के ऋण की वसूली से संबंधित प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिकाधिक मामलों का निस्तारण किया जाना है।

इसी दिन फरेंदा, कलेक्टृट व समस्त तहसील न्यायालयों में भी लोक अदालत का आयोजन कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वसूली वादो, मोटर दुघर्टना, प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत वाद, जल बिल विवाद वाद, सर्विस वेतन से संबंधित विवाद एवं सेवा निवृत्त लाभ से संबंधित विवाद, स्टाम्प, राजस्व एवं चकबंदी वाद का भी निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।










संबंधित समाचार