यूपी के बलरामपुर में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग अगाज, उद्घाटन मैच में लखनऊ की टीमें विजयी, देश भर की टीमें ले रही हिस्सा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार को महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग अगाज किया गया। इस टूर्नामेंट में देश की 14 टीमों ने हिस्सा ले रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:



बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार को महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग अगाज किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एमएलके महाविद्यालय के हॉकी मैदान में भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया। टूर्नामेंट में देश की 14 टीमें भाग ले रही हैं।  इस मौके पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में जिले के कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ टूर्नामेंट शुभारंभ

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरी बहादुर श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। ये अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट एमएलके पीजी कॉलेज में 5 दिनों तक चलेगा, जिसमे देश की 14 टीमें भाग ले रही हैं। 

टूर्नामेंट के पहला मैच में लखनऊ विजयी

टूर्नामेंट का पहला मैच करनाल हॉकी क्लब और केडी सिंह बाबू सोसायटी लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ टीम ने हरियाणा टीम को 5-0 से हरा दिया। इस हाकी मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या भीड़ मौजूद थी। 

दूसरे मैच में आइटीबीपी जालंधर पराजित

उद्घाटन सत्र में ही दूसरा मैच आइटीबीपी जालंधर व एसबी सिंह हॉकी क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने हॉकी का जादू दिखाते हुए 2-2  गोल किए। पेनाल्टी शूटआउट से एसबी सिंह हॉकी क्लब लखनऊ की टीम ने आइटीबीपी जालंधर को पराजित किया। 

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि बलरामपुर में यह टूर्नामेंट 1938 से खेला किया जा रहा है। जिसके लिए राज परिवार एवं एमएलके महाविद्यालय के लिए मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहूगां। उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से स्थानीय लोगों के बीच खेल को बढ़ावा मिलता है। 

कार्यक्रम में टूर्नामेंट अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष बीके सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, शिक्षक नेता अरुण यादव, नगर पालिका बलरामपुर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, डॉक्टर एमपी तिवारी, डीआईओएस प्रतिनिधि चंदन पांडे सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।










संबंधित समाचार