तूफानी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लिया सभी फॉर्मेट संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ और हाल ही में भारत की प्रवासी नागरिकता पाने वाले शॉन टेट ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 34 वर्षीय शॉन टेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शोएब अख्तर के बाद दूसरे नंबर के सबसे तेज गेंदबाज हैं।

Updated : 27 March 2017, 1:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। टेट लंबे समय से कोहनी में चोट से जूझ रहे थे। और पिछले कुछ सालों में वो कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोट के कारण अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब उन्होंने आखिरकार क्रिकेट के सभी अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिली भारत की नागरिकता, वह भी एक इंडियन मॉडल की वजह से

 

34 वर्षीय शॉन टेट ने अपने 15 साल लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 15 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला था।
बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेलने जाने वाला मैच शॉन टेट का आखिरी मैच होगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी को हिंदू धर्म में आस्था, अस्थि विसर्जन करने पहुंचे काशी
2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उन्होंने 161.1 किलोमीटर/घंटे की गेंद फेंककर सनसनी मचा दी थी। ये क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद थी। टेट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से 2009 में संन्यास ले लिया था।

Published : 
  • 27 March 2017, 1:55 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement