

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव वा मंगलवार को काशी पहुंचे। उन्होंने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पहुंच कर हिंदू रीति-रिवाज से अस्थि विसर्जन किया।
वाराणसी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ मंगलवार को अपने व्यापारिक साझेदार जॉनसन के साथ वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे मणिकार्णिका घाट पहुंचे। नौका से गंगा के बीच धारा में पहुंचे और अपने दोस्त स्टीफन की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया। हिंदू धर्म से विशेष लगाव रखने वाले ऑस्ट्रेलिया निवासी स्टीफन इस्कॉन से काफी समय से जुड़े थे। वे और स्टीव काफी अच्छे मित्र थे।
स्टीफन ने कई बार स्टीव से चर्चा की थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां बनारस में अवश्य विसर्जित की जाएं। अपने दोस्त की बातों का सम्मान करते हुए वॉ उसी सिलसिले में वाराणसी आए थे। वे और उनके मित्र बनारस में लगभग चार घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने कई घाटों की फोटो खींची, साथ ही काफी समय मणिकर्णिका घाट पर भी बिताया।
इस दौरान कुछ लोगों ने उनको पहचान कर उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की।
उनके दोस्त ने कहा कि वे लोग अपने दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करने आए हैं और वह इस समय किसी से बातचीत नहीं करेंगे।
No related posts found.