Aligarh News: अलीगढ़ में दो गुटों की आपस में भिड़ंत, बीच-बचाव में आए मजदूर को किया लहूलुहान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला को तोतली कहने पर दो पक्ष आपस में भिड़ं गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 6:03 PM IST
google-preferred

अलिगढ़: उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को तोतली कहने पर आपस दो पक्ष भिड़ं गए। देखते-देखते हाथापाई की नौबत आ गई। मारपीट में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इस बवाल और मारपीट की वजह हैरान करने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला अलिगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में स्थित निषाद बाग मोहल्ले का है। जहां पर एक घर में हैदर रंगाई-पुताई का काम करने गया था. उसी दौरान पड़ोस के लोग घरवालों से भिड़ गए।

बाद में पता चला कि एक महिला को तोतली कहने को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद मारपीट होने लगी। इस बवाल में हैदर फंस गया और पड़ोसियों ने घर मालिक के साथ उसे भी पीट दिया। लेकिन इसमें हैदर को ज्यादा चोटें आई हैं।

इस घटना के बाद घायल हैदर के पिता जुम्मन ने बताया कि बेटा काम पर गया था। इसी बीच घर मालिक और पड़ोसियों में विवाद हो गया। 

हैदर के पिता ने पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने बेटे की डॉक्टरी करवाई है। एफआईआर दर्ज हो गई है।

घटना के बाबत क्वार्सी थाना के एसएचओ विजयकांत शर्मा ने बताया कि एक मारपीट से संबंधित मामला संज्ञान में आया है। जिसमें घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। 

Published :