करण जौहर की वजह से आलिया को गंवाना पड़ा अच्छा मौका, जाने आखिर क्यों

करण जौहर की वजह से आलिया ने एक बहुत बड़ा मौका गवां दिया लेकिन दीपिका पादुकोण की किस्मत चमक गयी। डाइनामाइट न्यूज का स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 15 September 2018, 6:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ में काम करना चाहती थी। आलिया फिल्हाल करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में भी काम कर रही हैं। आलिया भी भंसाली की फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उसी समय करण ने अपनी फिल्म की घोषणा कर दी। जिसके कारण आलिया को निराश होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: जानें कौन सा शो होस्ट करने जा रही हैं करीना कपूर 

बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि आलिया को भंसाली अपनी अगली पीरियड ड्रामा फिल्म में कास्ट करने जा रहे हैं लेकिन अब बात बनती नही दिख रही। अब जानकारी मिल रही है कि भंसाली ने अपनी फिल्म में आलिया की जगह दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा.. बताया क्यों लिया 'भारत' छोड़ने का निर्णय 

अब आलिया के फैन्स को आलिया और भंसाली की फिल्म के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। कहा जाता है कि भंसाली ने पहले भी 11 साल की आलिया को फिल्म 'हमारी जान हो तुम' ऑफर की थी जिसमें उन्हें बाल दुल्हन बनना था लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं। अब एक बार फिर आलिया भंसाली के साथ काम करने से चूक गईं हैं।
 

Published : 
  • 15 September 2018, 6:11 PM IST