UP में अलव‍िदा जुम्‍मे को लेकर Alert, सार्वजन‍िक स्‍थान पर नमाज पढ़ने पर रोक, DGP ने द‍िये ये न‍िर्देश

अलविदा की नमाज के अवसर पर यूपी के सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 March 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अलविदा की नमाज के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी कहीं भी सड़क या सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। कहा है कि कहीं भी किसी नई परंपरा की कोई अनुमति न दी जाए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीजीपी ने मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी किए जाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लें। शांति-व्यवस्था बनाए रखने में संभ्रांत नागरिकों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।

शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के न‍िर्देश

उन्‍होंने कहा क‍ि असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और कहीं भी गड़बड़ी का प्रयास करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि सभी जिलों में मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ गश्त करें और फील्ड में भ्रमणशील रहें। कहीं छोटी घटना की सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।

खुफ‍िया तंत्र भी एक्‍ट‍िव

उन्‍होंने कहा क‍ि इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की निगरानी भी बढ़ाई गई है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी व पुलिस की तैनाती भी की गई है। कहा है कि ईद के पर्व को देखते हुए बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस नियमित पैदल गश्त करे। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

Published : 
  • 28 March 2025, 1:24 PM IST

Advertisement
Advertisement