अखिलेश का मानसून ऑफर 'सौ लाओ, सरकार बनाओ!', यूपी बीजेपी में खटपट के बीच सपा चीफ का पोस्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अंदरूनी खटपट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह सामने आ रही है, जिसको लेकर लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है। बीजेपी की आपसी खटखट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 100 लाओ, सरकार बनाओ!

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav: इटावा में आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या बोले सपा प्रमुख

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। उन्होंने कहा था कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है। इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है, जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है। 










संबंधित समाचार