

कल आगरा में गोली मारकर यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा में मृतका के पैतृक गांव पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
एटा: कल आगरा में गोली मारकर यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या कर दी गयी थी। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा में मृतका के पैतृक गांव पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार से 50 लाख रुपया मुआवजे देने की मांग की।
यह भी पढ़ें: गमगीन माहौल में वकील दरवेश यादव का अंतिम संस्कार सम्पन्न, हत्या की सीबीआई जांच की मांग
अखिलेश यादव ने प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाओं में पुलिस की संलिप्तता की बात कही। दरवेश की हत्या के मामले में भी अखिलेश यादव ने पुलिस की मिली भगत की आशंका जताई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश दोपहर में गांव में पहुंचे और शोकाकुल लोगों को ढांढ़स बंधाया। इस दोरान उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किये। इससे पहले मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इधर आगरा के एसएसपी का कहना है कि घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जायेगा।
No related posts found.