

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। आज लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊः लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को समन नहीं सम्मान दिया जा रहा है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में विजय रथ का अवलोकन करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला जारी रहा।
अखिलेश यादव ने कहा- लखीमपुर की घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसने घटना की निंदा की है। ये संविधान कुचलने वाली सरकार है। सबने सब कुछ देखा फिर भी दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। जिन भी परिवार से मैं मिला सबने कहा कि दोषी को सज़ा मिले।
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेजा है। अजय मिश्रा के मंत्री पद पर रहते हुए इंसाफ नहीं मिलेगा। गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें। देरी इसीलिए हुई जिससे इंसाफ नहीं मिले। इंसाफ के लिए जो परिवार बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। भारतीय जनता पार्टी केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।