अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ईवीएम को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। अखिलेश ने यहां जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में सदर विधानसभा के जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने चुनाव में सत्ता के इशारे पर ईवीएम के दुरूपयोग को लेकर बड़ा सवाल उठाया।
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई करके सपा कार्यकर्ताओं को यहां जेल में बंद किया गया है। इसके बाद उन्होंने बूथ प्रभारी और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में बढ़ा राजनीतिक तापमान: हार के बाद पहली बार जिले में पहुंचे अखिलेश यादव, जेल में बंद रमाकांत यादव से की मुलाकात
अखिलेश ने एक बार फिर हाल में संपन्न चुनाव और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया।अखिलेश ने कहा कि 22 लाख ईवीएम का गायब होना बेहद चिंताजनक है।
इलेक्शन कमीशन को इस मामले को साफ करना चाहिये। चुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को ईधर से उधर करते पकड़ा था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सपा कभी पीछे नहीं हटेगी।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अखिलेश यादव ने लोकसभा में दिया भाषण, देखिये खास बातें
अखिलेश यादव ने यहां दारा सिंह चौहान की मां के त्रयोदशी संस्कार में भी शिरकत की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।