बसपा के युवा नेता आकाश कुमार ने अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने की कड़ी निंदा

प्रयागराज जाने के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोके जाने पर बसपा के युवा नेता आकाश कुमार का एक ट्विट सामने आया है जिसमें उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या लिखा है आकाश कुमार ने…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2019, 2:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर सपाईयों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सपा समर्थक और कार्यकर्ता  योगी और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और साथ ही कई सारे बयान भी सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां योगी सरकार की इस हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने अपने दिए बयान में कहा कि अखिलेश के वहां जाने से हिंसा हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को प्रयाजराज जाने से रोके जाने पर सपाईयों का हल्ला बोला, योगी-मोदी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

प्रयागराज जाने के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर अखिलेश यादव ने ट्विट किया था और फिर सपा महासचिव रामगोपाल यादव का ट्विट सामने आया था और अब इसी कड़ी में बसपा के युवा नेता आकाश कुमार का ट्विट सामने आया है।

उन्होंने अपने ट्विट में कहा-“बाबा जी व बीजेपी सपा-बसपा के गठबंधन से इतना डर गये हैं कि उन्होंने अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से ही रोक दिया। बाबा जी, इस हिटलरशाही से आपकी गोरखपुर और फूलपुर की तरह पूरी यूपी आपके नाक के नीचे से निकल जायेगी।“