Akhilesh Yadav in Bengal: बंगाल से दिल्ली पर बरसे अखिलेश यादव, जानिये क्या बोला दीदी की रैली में

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को धर्मतला की रैली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 5:19 PM IST
google-preferred

कोलकाता: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद दिवस रैली में भाग लेते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। जो जल्द गिरने वाली है। यह सरकार कुछ दिनों के लिए ही सत्ता में आई है।

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपना विश्वास जनता पर से खो दिया है। अब उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अखिलेश यादव इस रैली में लोकसभा चुनाव परिणाम की भी चर्चा करते दिखे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन की चर्चा की।

अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा के दौरान रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट विवाद पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक ताकते देश को बांटने का काम कर रही है लेकिन वो ऐसा करने में कभी कामयाब नहीं होगी।

अखिलेश ने रैली में आई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में अपने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया। यूपी में भी आपके साथ मिलकर हमने बीजेपी को पटखनी दे दी है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बंगाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बैक फुट पर धकेल दिया है।

Published : 
  • 21 July 2024, 5:19 PM IST