

पिछले दिनों उत्तराखंड के दौरे पर गये पूर्व सीएम आचार्य नरेंद्र गिरि से मिले थे, इस मुलाक़ात के बाद गिरि को कोरोना होने की ख़बर सामने आयी, जिसके बाद पूर्व सीएम ने अपनी जाँच करायी जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आयी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मंगलवार को ही उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों उत्तराखंड के दौरे पर गये पूर्व सीएम आचार्य नरेंद्र गिरि से मिले थे, इस मुलाक़ात के बाद गिरि को कोरोना होने की ख़बर सामने आयी, जिसके बाद पूर्व सीएम ने अपनी जाँच करायी जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आयी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है।
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए उन्होंने लिखा है- अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।