Haridwar News: हरिद्वार में हनुमान जयंती पर बालाजी धाम में हुआ ये खास कार्यक्रम

हरिद्वार में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्यामपुर स्थित बालाजी धाम, गाजीवाली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

हरिद्वार (श्यामपुर गाजीवाली): हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्यामपुर स्थित बालाजी धाम, गाजीवाली में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, साधु-संत और महात्माओं ने श्रद्धाभाव से भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य शोभा यात्रा रही, जो बालाजी धाम परिसर से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं के जयकारों और भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरी, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सहित कई गणमान्य धर्मगुरुओं ने किया।

इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा, “बालाजी धाम विगत 11 वर्षों से इस दिव्य शोभा यात्रा का सफल आयोजन करता आ रहा है। गुरुदेव के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है।” उन्होंने सरकार द्वारा धर्मस्थलों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की सराहना भी की।

इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरी ने प्रशासनिक कदमों का समर्थन करते हुए कहा, “अवैध मस्जिदों और दरगाहों को हटाने की प्रक्रिया न्यायोचित है। जिला न्यायालय परिसर स्थित अवैध मजार को भी शीघ्र हटाया जाए, यह हम सभी साधु-संतों की मांग है।”

ज्ञात हो कि उक्त मजार को पूर्व में दो बार प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है, परंतु पुनः अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया था। हरिद्वार का संत समाज लंबे समय से इस अवैध निर्माण का विरोध कर रहा है। 

इस आयोजन के माध्यम से जहां श्रद्धालुओं को गहन आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त हुई, वहीं धर्म और न्याय की रक्षा हेतु समाज में एकजुटता और चेतना का संदेश भी प्रसारित हुआ।