अजमेर:अनियंत्रित होकर पलटी बस, करीब एक दर्जन यात्री घायल, जानिए पूरा मामला

राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में एक निजी बस के पलट जाने से लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में एक निजी बस के पलट जाने से लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किशनगढ़ के मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह के अनुसार बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी कि बांदरसिंदरी क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेज दिया गया।

घनश्याम सिंह ने बताया कि शेष सकुशल यात्रियों को दूसरी बस से कानपुर के लिए रवाना किया गया।

Published :