अजमेर में चांद दिखाई देने पर इस तिथि को मनाई जायेगी बारावफात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अजमेर में चांद दिखाई देने पर नौ या दस अक्टूबर को मुस्लिम समाज परंपरागत तरीके से बारावफात मनाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुस्लिम समाज परंपरागत तरीके से बारावफात मनाएगा
मुस्लिम समाज परंपरागत तरीके से बारावफात मनाएगा


अजमेर: राजस्थान के अजमेर में चांद दिखाई देने पर नौ या दस अक्टूबर को मुस्लिम समाज परंपरागत तरीके से बारावफात मनाएगा।

अजमेर में दरगाह शरीफ मे अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती की सदारत मे गुरुवार देर शाम आयोजित बैठक मे सूफी इंटरनेशनल सोसायटी ने बारावफात के जुलूस को निकालने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन यानी बारावफात को जुलूस दरगाह के नजदीक अंदरकोट से ढाई दिन का झोपड़ा, दरगाह निजामगेट, दरगाह बाजार, धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज, महावीर सर्किल होता हुआ सुभाष उद्यान ऋषि घाटी बाईपास जाएगा जिसमें पैगम्बर साहब की शिक्षाओं से जुड़ी झांकी होगी।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

जुलूस समापन के समय सलातो सलाम पेश कर मुल्क में अमन चैन, खुशहाली की दुआ की जाएगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार