Air Pollution Delhi: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 12:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 307 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 98 फीसदी दर्ज की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।