Summer AC Tips: पहली बार लगवाने जा रहे हैं एसी?, याद रखें ये बातें

एयर कंडीशनर लगवाने से पहले यदि कुछ बातें सही तरीके से समझी जाएं तो यह आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अगर आप घर में पहली बार एयर कंडीशनर (AC) लगवाने जा रहे हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप कुछ अहम बातों का ध्यान रखें। एयर कंडीशनर लगवाने से पहले यदि कुछ बातें सही तरीके से समझी जाएं तो यह आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

कई बार अनदेखी और लापरवाही के कारण AC में तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, जो खतरनाक भी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने नए एयर कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी बड़े खतरे से बच सकते हैं।

सही साइज और क्षमता का AC चुनें

पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एयर कंडीशनर की क्षमता (Capacity) और साइज सही हो। अगर आपने कमरे के आकार के हिसाब से AC का चुनाव नहीं किया है तो यह न केवल आपके बिल को बढ़ा सकता है बल्कि कमरे को सही तरीके से ठंडा भी नहीं कर पाएगा।

इसके अलावा छोटा या अधिक क्षमता वाला AC ज्यादा काम करने पर जल्दी खराब हो सकता है। जिससे इसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए कमरे के साइज के अनुसार सही BTU (British Thermal Unit) क्षमता वाले AC का चुनाव करें।

इंस्टॉलेशन और वायरिंग की सही जांच करें

AC लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उसके इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया सही तरीके से की जाए। खासकर वायरिंग और कनेक्शन की सही जांच होनी चाहिए। खराब वायरिंग के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे AC के फ्यूज की समस्या या कभी-कभी ब्लास्ट जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके लिए अनुभवी और योग्य तकनीशियन से ही इंस्टॉलेशन करवाएं, ताकि सभी वायरिंग सही से लगे और कोई भी खतरा न हो।

सही ब्रांड और गुणवत्ता का AC खरीदें

अगर आप एक नया AC खरीद रहे हैं, तो केवल सस्ते ब्रांड को न चुनें। बाजार में कई फर्जी और घटिया क्वालिटी वाले ब्रांड उपलब्ध हैं, जो लंबे समय तक सही से काम नहीं करते और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकते हैं। अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड के एयर कंडीशनर को ही प्राथमिकता दें, जो कि विभिन्न सुरक्षा मानकों के तहत आते हों। इन ब्रांड्स के ACs में बेहतर कूलिंग और कम बिजली खपत के साथ-साथ सुरक्षा फीचर्स भी होते हैं।

नियमित सर्विसिंग और मेंटेनेंस करें

एयर कंडीशनर की सही कामकाजी स्थिति बनाए रखने के लिए नियमित सर्विसिंग और मेंटेनेंस बेहद जरूरी है। समय-समय पर AC की सर्विस कराने से इसके अंदर जमा गंदगी, बैक्टीरिया और कूलेंट की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।

इसके अलावा यदि किसी प्रकार का लीक या खराबी हो तो वह भी जल्दी पकड़ी जा सकती है, जिससे बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। यह भी ध्यान रखें कि फायर हैजर्ड जैसी स्थितियों से बचने के लिए AC की वायरिंग और कोलेंट की स्थिति भी चेक करें।

Published :