अचानक गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओवैसी की गिरिराज सिंह से मुलाकात (फोटो- सोशल मीडिया)
ओवैसी की गिरिराज सिंह से मुलाकात (फोटो- सोशल मीडिया)


नई दिल्लीः केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, यह मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए की गई थी। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे दूसरी दिशा में ले गए। 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'वो जिनके लिए आप आपस में दुश्मनी पाले बैठे हैं।' वहीं अन्य ने लिखा, 'प्रियंका गांधी अमित शाह से मिलती है आपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर तो वो अच्छी बात है। मगर ओवैसी मुस्लिमों के मुद्दे को लेकर मंत्री गिरिराज से मिले तो बीजेपी एजेंट।' इन कमेंट्स पर ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मालेगांव के पावरलूम लाखों लोगों के रोजगार का जरिया है। हम टेक्सटाइल मंत्री से इसी सिलसिले में मिलने गए थे, हमारे घर में हो रही दावत का न्योता देने नहीं गए थे। एक सांसद के तौर पर मेरा फर्ज बनता है कि मैं आम आदमी के मसले उठाऊं।

यह भी पढ़ें | Delhi Elections: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से दिया टिकट

ओवैसी ने बताया कि दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें 5 लाख यूनिट शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे।

महाराष्ट्र चुनाव के बाद हुई है मुलाकात

बता दें कि AIMIM के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल कासमी ने महाराष्ट्र की मालेगांव सेंट्रल सीट से शानदार जीत दर्ज की थी। कासमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए 109,653 वोटों के साथ विजय प्राप्त की थी। उन्होंने अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, महाराष्ट्र के इंडियन सेक्युलर असेंबली के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया, जिन्हें 109,491 वोट मिले। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शान-ए-हिंद निहाल अहमद को भी पराजय का सामना करना पड़ा, जिनके खाते में सिर्फ 9,624 वोट आए थे।










संबंधित समाचार