Agniveer Recruitment: उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिये आवेदन और परीक्षा का पूरा विवरण

उत्तराखंड के कुमाऊं में वर्ष 2024-25 के लिये अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसके लिये अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। सेना में जाने के इच्छुक युवा आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2024, 3:10 PM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड के कुमाऊं में वर्ष 2024-25 के लिये अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसके लिये अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। सेना में जाने के इच्छुक युवा आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पिथौरागढ़ के सेना भर्ती कार्यायल से मिली जानकारी के अनुसार नये वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढें: फर्जी दस्तावेज लगाकर बना अग्निवीर, बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में ले रहा था प्रशिक्षण, FIR दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवाओं के लिये आवश्यक है कि वह अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से ही लिंक करें। आवदेन से पहले अपने दस्तावेज एवं प्रमाणपत्र डिजी लाॅकर अकाउंट खोल कर प्राप्त कर लें।

यह भी पढें: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित, जानिये कब होंगे बाबा केदार के दर्शन 

इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण के लिये अपना आधार कार्ड और दसवीं के प्रमाण पत्रों का उपयोग कर सकता है। इसके लिये आनलाइन प्रवेश परीक्षा का शुल्क 250 रूपये रखा गया है। अभ्यर्थी यह शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, भीम एप या अन्य किसी माध्यम से जमा कर सकता है।

Published :