

सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर छात्रों का विरोध भले ही थम गया हो, लेकिन बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और वामदलों के नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: भारतीय सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ भले ही छात्रों और युवाओं का विरोध थम गया हो, लेकिन राजनीतिक दलों को विरोध-प्रदर्शन जारी है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और वामदलों के नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च किया।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाल गये आरजेडी और वाम दलों के आज के मार्च की खास बात यह रही कि इसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी भाग लिया और पैदल मार्च में शामिल रहीं।
विधानसभा से राजभवन तक निकाले गये पैदल मार्च के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। आरजेडी का कहना है कि अग्निपथ योजना देश, सेना और युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देगा और सेना को कमज़ोर बना देगा।
आरजेडी की महिला प्रकोष्ठ का कहना है कि अग्निपथ योजना सेना और अभ्यर्थियों, दोनों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है। भाजपा देश के युवाओं और छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है।