Lok Sabha Election: अफजाल अंसारी ने खेला बड़ा दांव, गाजीपुर से इस सदस्य को बताया अपना वारिस

चुनावी अटकलों के बीच सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नया राजनैतिक दांव चला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लोक सभा चुनाव लड़ने और न लड़ पाने की अटकलों के बिच सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नया राजनैतिक दांव चल दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में इंडिया गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने बेटी नुसरत को अपने राजनैतिक वारिस के रुप मे परिचय कराया है।

गाजीपुर में सपा कार्यालय पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही थी। इसी दौरान बैठक को संबोधित करते हुये अफजाल ने बेटी नुसरत का परिचय कराया। अफजाल की बेटी नुसरत पिछले कई दिनों से अफजाल के चुनाव प्रचार मे जुटी हुई है।

हाईकोर्ट से सजा बरकरार रहने की आशंका से अफजाल ने ये नया राजनीतिक दांव चला है। गौरतलब है कि गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले मे अफजाल को 4 साल की सजा सुनायी थी।

अफजाल की सजा मामले मे 2 मई को हाईकोर्ट सुनवाई होनी है।  फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर हाईकोर्ट के फैसले तक रोक लगा रखी है।

Published :