Uttar Pradesh: होमगार्डों की ड्यूटी में घोटाला सामने आने के बाद सरकार ने बढ़ाई सख्ती, जल्द लगेगी लगाम
प्रदेश के कई जिलों मे होमगार्ड्स की ड्यूटी में घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद इस पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है। इसीलिए अब होमगार्ड्स की ड्यूटी की व्यवस्था अलग तरीके से की जाएगी। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
लखनऊः यूपी के होमगार्ड विभाग में बड़े पैमाने पर होमगार्ड्स की ड्यूटी ज्यादा दिखाकर अवैध भुगतान लिए जाने का मामला सामने आने के बाद होमगार्ड विभाग के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की ओर से विभागीय अफसरों संग लगातार मीटिंग्स कर इस लगाम लगाने पर मंथन हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बेटियों को जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकार का अहम कदम
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन हुए रवाना, दूषित जल की करेंगे जांच
कारण यह की इस मामले ने होमगार्ड विभाग के साथ प्रदेश सरकार की साफ-सुथरी माने जाने वाली छवि पर भी विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दे दिया। साथ ही यूपी होमगार्ड्स विभाग के डीजी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी, डीजी जेल आनंद कुमार को सौंपी गई है। वेतन घोटाला प्रकरण सामने आने के बाद प्रमुख सचिव होमगार्ड्स ने एनआईसी के अफसरों संग मीटिंग कर ड्यूटी का साफ्टवेयर तैयार करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: अब यूपी से बिहार तक का सफर बनेगा आसान, सरकार ने उठाए ये कदम
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर विशेष चौकसी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
अब थानाध्यक्षों को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड्स और ड्यूटी से गैरहाजिर होमगार्ड्स की जानकारी थानाध्यक्ष साफ्टवेयर पर अपडेट करेंगे। वहीं सॉफ्टवेयर पर गैरहाजिरी क्लिक होते ही संबधित होमगार्ड के पास मैसेज पहुंच जायेगा। अगर होमगार्ड ड्यूटी पर है और सॉफ्टवेयर ने उसे गैरहाजिर दिखा दिया है तो उसे ठीक कराने का मौका भी दिया जायेगा।
साथ ही होमगार्ड्स की उपस्थिति की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की भी तैयारी हो रही है। जिले स्तर पर एसएसपी को भी एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। जिससे जिले में तैनात सभी होमगार्ड्स की संख्या देख सकेंगे। जबकि महीने की समाप्ति पर थानाध्यक्ष की ओर से फीड ड्यूटी के आधार पर होमगार्ड को मानदेय जारी होगा।