

फरेंदा के बाद अब नगर पंचायत चौक के गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। अचानक सभासद धरने पर बैठ गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: चौक नगर पंचायत के सभासदो ने अचानक चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सभासद सदन के जिम्मेदार सदस्य के नाते नगर पंचायत चौक के कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर सूचना व जानकारी चाहते हैं।
ये मांग भी करते है कि नगर पंचातय चौक कार्यालय पर अध्यक्ष आकर बैठें ता कि जनता के समस्याओं का निदान हो सके और विकास कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ता रहें।
साथ ही साथ सभासदो का चेयरमैन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की अध्यक्ष के तथाकथित प्रतिनिधि द्वारा महिला चेयरमैन को अपने घर में बन्धक बना कर रख लिया गया है।
उन्होंने कहा की निकाय गठन होने के बाद जो भी सामग्रियों का क्रय किया गया और कितने कार्यों का निविदा की गई उसकी पूरी सूची लिपिक द्वारा सत्यापित पत्रवालि एवं अगर इसका पुरा भुगतान किया गया तो उसका विवरण तत्काल दिया जाए।
पुर्व में बोर्ड की बैठक नियमित हर माह होती थी मगर क्या कारण है कि पिछले 6 महीने से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। नगर पंचायत सदस्यों के बिना जानकारी व सदन की बोर्ड मे प्रस्ताव लाये ही टेण्डर प्रक्रिया व भुगतान कार्य करा लिया जा रहा है। इसके अलावा धरने पर बैठे सभासदों ने चेयरमैन और प्रतिनिधि पर तमाम गंभीर आरोप लगाए है।