नौतनवा, सिसवा, परतावल, मिठौरा ब्लाक के शिक्षकों का संकुल प्रभारी पद से इस्तीफा, देखिये बेहाल बेसिक शिक्षा विभाग का हाल

महराजगंज जनपद के कई ब्लाकों में शिक्षक संकुल प्रभारियों के इस्तीफे के बाद अब जिम्मेदार गहरी नींद से जागे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों काफी गड़बड़झाला चल रहा है। 

नौतनवा, सिसवा, परतावल, मिठौरा जैसे ब्लाकों के शिक्षकों द्वारा संकुल प्रभारी पद से इस्तीफा देने से विभाग की पेसानी पर बल चढ़ गये हैं।

आरोप है कि इन शिक्षकों से गैर विभागीय कार्य अधिक लिया जा रहा है जिससे ये नाखुश हैं। 

जब सामुहिक इस्तीफे की खबर आम हुई तब जाकर बीएसए की नींद टूटी और मातहतों को निर्देश दिया कि वे मिल बैठकर बात करें तथा इस्तीफे वापस करायें।

इस्तीफा देने वाले शिक्षक

कुल मिलाकर इन दिनों जिले का बेसिक शिक्षा विभाग अपनी करतूतों के चलते चर्चा के केन्द्र में है। 

Published : 

No related posts found.