Arjun Pasi Murder Case: राहुल गांधी का पत्र, पासी हत्याकांड में एक्शन

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में सीएम योगी को पत्र लिखने के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

रायबरेली: (Rae Bareli) जनपद में बीते 11 अगस्त को  नसीराबाद थाना क्षेत्र (Nasirabad police station) के अंतर्गत पिछ्वरीय गांव में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली (Shooting) मारकर हत्या (Murder) के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सीएम योगी (CM Yogi) को लिखे पत्र (Letter) के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामले को संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह के माध्यम से युवक की हत्या मामले की विवेचना रायबरेली जिले की पुलिस के पास से स्थानांतरित करके उन्नाव पुलिस को सौंप दी।

राहुल गांधी के पत्र पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

राहुल के पत्र का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मामले पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन नसीराबाद थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर भदोखर थाना इंचार्ज शिवाकांत पांडे को नसीराबाद भेज गया है। इस मामले में रायबरेली पुलिस द्वारा अभी तक जो भी कार्यवाही की गई है उसे कार्यवाही के प्रपत्रों को एकत्र कर शासन के निर्देशानुसार उन्नाव पुलिस को सौंपा जाएगा।

6 आरोपी गिरफ्तार 
जानकारी के अनुसार अर्जुन पासी हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और सातवें मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर कई दलित राजनीतिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन व राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम किया था ।

मृतक के परिजनों से मिले राहुल गांधी
तो वहीं राजनीतिक पार्टियों के डेलिगेशन ने परिजनों से मुलाकात करते हुए पूरे मामले की जांच कर अपने पार्टी के मुखिया को भी सौंपने का काम किया था। जिस मामले में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उनको आश्वस्त भी किया था।

जिसके चलते 26 अगस्त 2024 को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर विशाल सिंह की गिरफ्तारी करने को लेकर अनुरोध भी किया था साथ में पत्र में की जा रही कार्रवाई को अवगत कराने की बात भी कही गई थी।