घुघली में छठ पर अर्ध्य देने के बाद सामने आया अनोखा मामला, जानिये क्यों एक-दूसरे को देख उड़े महिलाओं के होश?
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड स्थित रामपुर स्थित शिव मंदिर के पास बने पोखरे में व्रतधारी महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्ध्य दिया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के रामपुर बलडीहा में एक गजब का मामला प्रकाश में आया है। छठ माता की विधि विधान से पूजन अर्चन के लिए व्रतधारी महिलाओं ने यथासंभव सोने, चांदी के पायल व बिछिया अपनी पसंद के अनुसार बनवाई थी।
स्थानीय शिव मंदिर के पास स्थित पोखरे पर सूर्यदेव को अर्ध्य देने की तैयारियां जोर-शोर पर प्रारंभ थी। महिलाओं ने पोखरे में घंटों खड़े होकर सूर्यदेव की आराधना की। अर्ध्य देने के बाद जब महिलाएं पोखरे से बाहर निकली तो सभी एक-दूसरे के पैर देखकर दंग रह गईं।
यह भी पढ़ें |
घुघली में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, MPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से प्रारंभ
नई पायल व बिछिया का अचानक बदला रंग इस समय खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिवमंदिर स्थित पोखरे पर महिलाओं ने अस्तचलगामी व उगते सूर्य देव अर्ध्य देकर संतान व परिवार की खुशहाली की मनौतियां मांगी। अर्ध्य देने के बाद जब महिलाएं पोखरे से बाहर निकली तो सभी एक-दूसरे के पैर देखकर दंग रह गईं।
यह भी पढ़ें |
भव्य शोभायात्रा के साथ घुघली में छठी माता को भक्तों ने इस तरह दी विदाई
नई पायल व बिछिया का रंग बदला हुआ था। महिलाओं ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान पर साफ़ करने से इसकी मात्रा कम हो जाएगी इससे हम लोगों का काफी नुक्सान हुआ है, आखिर इसकी भरपाई कौन करेगा। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर नेबुआ परतावल के एक ठेकेदार को यह पोखरा सिंधाडे डालने के लिए दिया गया था।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सुभाष ने बताया कि सिंघाडा लगाने से पानी खराब हो गया है। प्रधान के सहयोगी मिथिलेश ने बताया कि पोखरे में फिटकरी और चूना पड़ा है। शिव मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश गिरी से संपर्क नहीं हो पाया।