आधी रात में यूपी में IPS अफसरों के तबादले; मथुरा, बागपत, बाराबंकी, बुलंदशहर के एसएसपी बदले गये, शैलेश पांडेय डीआईजी आगरा बने

उत्तर प्रदेश में आईएएस के बाद अब कई आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले किये गये है। देखे डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी सूची

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 11:38 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार की शाम को कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया था।

इसके थोड़ी देर बाद ही राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 

इस तबादले की चपेट में कई जिलों के एसएसपी आये हैं। 

मथुरा, बागपत, बाराबंकी, बुलंदशहर के एसएसपी बदले गये हैं। 

शैलेश पांडेय को अच्छे काम का मिला इनाम

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय को अच्छे कामों का इनाम मिला है, इन्हें प्रमोशन के बाद आगरा रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

विवादित आईपीएस जे रविन्द्र गौड़ को गाजियाबाद की कमान

फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई के राडार रहे यूपी के विवादित आईपीएस जे रविन्द्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर के इनके कार्यकाल के दौरान ये किसी का भी फोन न उठाने के लिए बदनाम थे और साहब जब छुट्टी पर हों तो भले जिले में आग लग जाये लेकिन साहब किसी से फोन पर बात करने को राजी नहीं होते थे। गाजियाबाद में बड़ी संख्या में सत्तारुढ़ नेता और जनप्रतिनिधि पुराने आयुक्त के खिलाफ थे। अब यहां पर ऐसे अफसर को तैनात किया गया है जिससे सत्तारुढ़ नेताओं की नाराजगी पुलिस के प्रति बरकरार रहे तो कोई आश्चर्य नहीं। 

भाजपा विधायक से टकराने वाले आईपीएस को योगी ने बिठाया सिर आंखों पर 

लंबे वक्त से गाजियाबाद के आय़ुक्त अजय कुमार मिश्रा को हटाने के लिए गाजियाबाद जिले के जनप्रतिनिधि, विधायक नंदकिशोर गुर्जर आंदोलन पर थे लेकिन उनकी एक न सुनी गयी और अब अजय कुमार मिश्रा को आईजी प्रयागराज बना दिया गया है। 

तो क्या इसका मतलब साफ है कि यूपी में अफसरशाही ही हावी रहेगी?

भाजपा के जनप्रतिनिधि जिस अफसर की शिकायत करेंगे, उसे तरक्की दी जायेगी?