आखिर क्यों किसान ने ट्रैक्टर से कुचले 200-300 क्विंटल प्याज, जानें वाजह

महाराष्ट्र के नासिक में एक किसान ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान से हताश होकर ट्रैक्टर से 200-300 क्विंटल प्याज को कुचल दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक किसान ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान से हताश होकर ट्रैक्टर से 200-300 क्विंटल प्याज को कुचल दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार किया।

सतना तालुका के डांगसौंदाने गांव निवासी किसान योगेश सोनवणे के इस कृत्य का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट किया।

उन्होंने कहा कि उचित एवं लाभकारी मूल्य का बात भूल जाइये, किसानों को बारिश के बाद फसल के परिवहन का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। इस महीने बरसात से महाराष्ट्र के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बारिश से जिले में प्याज, अंगूर, अनार, आम और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए नुकसान के आकलन का सर्वेक्षण कर रही है।

Published : 
  • 1 May 2023, 6:53 PM IST

Advertisement
Advertisement