20 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता, दो मजदूरों के शव मिलने पर गांव में मचा कोहराम

डीएन संवाददाता

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बहुआर से ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लादकर जाते समय चार मजदूर नहर में डूब गए थे। दो मजदूरों को बचा लिया गया था जबकि दो युवकों की तलाश रातभर जारी रही। 20 घंटे बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए गए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसडीआरएफ टीम
एसडीआरएफ टीम


निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बहुआर से ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लादकर चार युवक बुधवार की रात करीब नौ बजे झुलनीपुर नहर से गुजर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर झुलनीपुर नहर में पलट गई थी। दो युवकों को तो मौके पर बचा लिया गया था।

जबकि दो अन्य की तलाश जारी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। एसडीआरएफ टीम ने पूरी रात और गुरुवार को पूरे दिन नहर में डूबे युवकों की तलाश की।

काफी मशक्कत करने पर 20 घंटे बाद शाम को लगभग साढ़े पांच बजे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 
यह रहा पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार बहुआर से रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लादकर चार मजदूर युवक ग्राम झुलनीपुर जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई। जिससे चारों युवक नहर में डूब गए।

मौके पर हो हल्ला सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और दो युवकों को बचा लिया गया। जबकि दो अन्य पूरी तरह से डूब चुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। मौके पर पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। 
इनका बच गया जीवन
कल रात झुलनीपुर हादसे में जकाई थाना नारंगी, जनपद फिरोजाबाद के निवासी राजीव गांधी 27 वर्ष पुत्र गोपी राम तथा आकाश 28 वर्ष पुत्र सर्जन सिंह को गांव वालों ने बचा लिया था। जिससे इन्हें एक बार फिर नया जीवन मिल गया। 
यह मिले मृतक
एसडीआरएफ व पुलिस टीम गुरुवार को पूरे दिन नहर में डूबे दो युवकों की तलाश करती रही। गांव में पूरे दिन झुलनीपुर की नहर पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। शाम को करीब साढ़े पांच बजे दोनों युवकों की लाश मिलने से गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बताया कि संजय 19 वर्ष पुत्र बेचूराम निवासी थाना करीमुददीनपुर जनपद गाजीपुर तथा सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार निवासी रवि 20 वर्ष पुत्र सुभाष का शव बरामद कर लिया गया है। 
यहां करते थे काम
ग्राम झुलनीपुर में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के लिए विभिन्न स्थानों के मजदूर यहां कार्य कर रहे थे। इस कार्य के लिए सरिया ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर चारों मजदूर झुलनीपुर नहर की ओर जा रहे थे। 

एडिशनल एसपी पहुंचे

दोपहर में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
बोले थानाध्यक्ष 
निचलौल थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात झुलनीपुर नहर में डूबे दो अन्य युवकों के शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस रेस्क्यू के दौरान थाना प्रभारी के अलावा चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रमोद शाह, तहसील प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही।










संबंधित समाचार