Aero India 2021: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की हुई शुरुआत, दुनिया देखेगी भारत की ताकत

डीएन ब्यूरो

बंगलूरू में आज से एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो 'एयरो इंडिया' की शुरुआत हो चुकी है। एयरो शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत भी दिखाएगा। देखिए कुछ खास तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में एरो इंडिया शो शुरू

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज से 13वां एरो इंडिया शो शुरू हो रहा है। ये शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा।

हवाई करतब

एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्‍लेन को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव होगा।

फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेने वाले विमान

बेंगलुरु के एयरो इंडिया-2021 में फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेने वाले विमान।

आत्मनिर्भर भारत की पहल के रूप में विकसित

इस साल के एरो इंडिया शो में आत्मनिर्भर भारत की पहल के रूप में विकसित लगभग 30 उत्पाद और प्रणालियां प्रदर्शित की जाएंगी।

एयर शो

एयर शो में एयरबोर्न मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, ईडब्ल्यू सिस्टम के लिए रिसीवर और 2 किलोवाट फ्यूल सेल, एफओ जायरो आधारित सेंसर पैकेज्ड यूनिट।

एयर शो

BEL अपने थल और नौसैनिक उत्पादों और प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा जिसमें क्यूआर-सैम रडार (बीएफएमआर और बीएसआर), बीएफएसआर-एक्सआर एईएसए, डीडीआर (एफएमसीडब्ल्यू), तटीय निगरानी प्रणाली, जीबीएमईएस, एकल लड़ाकू वाहन (क्यूआर-सैम), हथियार नियंत्रण प्रणाली इत्यादि शामिल हैं।








संबंधित समाचार