AKTU में बीटेक और एमबीए के लिए दोबारा प्रवेश शुरू, जानें कैसे करना होगा आवेदन

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में दोबारा से प्रवेश शुरू हो चुके हैं। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक और एमबीए में प्रवेश के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2024, 6:20 PM IST
google-preferred

लखनऊ: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में दोबारा से प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना एकेटीयू में खाली सीटों पर दाखिला लेने के लिए जारी की गई है। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक और एमबीए में प्रवेश के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (aktu.ac.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। जेईई स्कोर के तहत बीटेक, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। उम्मीदवारों को फिजिकल रिपोर्टिंग 18 अक्टूबर को करनी होगी। सीयूईटी पीजी (CUET PG) के तहत एमसीए, एमबीए और एमसीए लेटरल के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 से 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके लिए सीट आवंटन 22 अक्टूबर को जारी होगा। उम्मीदवारों को फिजिकल रिपोर्टिंग भी 22 अक्टूबर को करनी होगी। 

जानें कैसे होगा आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाना होगा। फिर वेबसाइट पर Admissions 2024-25 का लिंक दिखेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को New Registration पर जाना होगा। फिर कोर्स के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर अगले पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेना होगा।