जानिये महराजगंज के गोंड समाज के लोग अचानक क्यों हुए आक्रोशित, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की तैयारी

महराजगंज जनपद के धनेवा-धनई स्टेडियम में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद की चारों तहसील पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के तत्वावधान में एक बैठक रविवार को महराजगंज धनेवा-धनई स्थित स्डेडियम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने कहा कि गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रशासन का उदासीन रवैया कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आंदोलन के बाद स्थिति जस की तस
निचलौल, नौतनवा, फरेंदा के अलावा सदर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ पिछले माह भी कलेक्ट्रेट पर जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आंदोलन कर चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया था। लेकिन इस पर जनपद की चारों तहसील पर जिम्मेदार कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं।

गोंड समाज में आक्रोश

बैठक में जिलाध्यक्ष अंगल गोंड ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि प्रमाण पत्र न बनने को लेकर गोंड समाज आक्रोशित है। जनपद के समस्त तहसील के लेखपाल संघ द्वारा भारत राजपत्र, शासनादेश, उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा विधिक कार्यवाही के लिए अब गोंड समाज विशाल धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

ये रहे मौजूद
बैठक में रामप्रवेश गोंड, अमित श्याम गोंड, राजनयन, राजेश, अखिलेश कुमार, संजय, श्रवण, विशाल, रामहजूर आदि मौजूद रहे।