महराजगंज में प्रशासन अलर्ट! किए गए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम; जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में 05 अप्रैल सीएम योगी का दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण


महराजगंज: सीएम योगी का 05 अप्रैल को जिले में आगमन होने वाला है। इस दौरान वह नौतनवा में रोहिन बैराज का लोकार्पण करेंगे। जिसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने सभा स्थल, पार्किंग, हेलीपैड, बैराज आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण के लिए चिन्हित परियोजनाओं के शिलापट्ट समय से तैयार करने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  उन्होंने सभा स्थल व हेलीपैड के बीच न्यूनतम 60 मीटर की दूरी सुनिश्चित करते हुए गुरुवार तक सभा स्थल व हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने समय रहते उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर स्विस कॉटेज, सेफ हाउस व अस्थाई अस्पताल भी तैयार करने को कहा है। जिलाधिकारी ने सभा में आने वाले लोगों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था करने के साथ ही उनके लिए पानी के टैंकर व मोबाइल शौचालय लगाने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल कैंप भी लगाने को कहा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जानिये सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कितने और कैसे मामले आये सामने

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व एसएसबी को आसपास के सभी सराय, होटल व ढाबों आदि का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दिन सुरक्षा की दृष्टि से रूट डायवर्जन व बैरिकेडिंग के संबंध में पुलिस व एसएसबी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने 100 बसों समेत छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रोहिन बैराज का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा 05 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है। इस अवसर पर वह करीब 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान वह सिंचाई विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के जन्मदिन पर जानिये क्या किया कार्यकर्ताओं ने










संबंधित समाचार