बारिश के बाद फसलों का हुआ नुकासन, प्रशासन ने किया जिले का भ्रमण

रायबरेली में आज भी बरसात के बाद फसल के छति आकलन हेतु एटीएम ने भ्रमण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

रायबरेली: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने आज जिले में बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जिले की फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि पूरी तहसील में बारिश के प्रभाव का गहन सर्वेक्षण किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व कर्मियों की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में फसल क्षति का आकलन करने का काम कर रही हैं। इसके अलावा, फसल क्षति की सूचना देने के लिए प्रत्येक तहसील में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गेहूं खरीद प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं त्वरित बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों एवं मंडियों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर बिचौलियों को हटाया जा रहा है, ताकि गेहूं की सीधी खरीद सुनिश्चित हो सके। इससे किसानों को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

इस पहल के तहत किसानों को बेहतर मूल्य और बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।