शादी से पहले मां बनना चाहती हैं श्रुति हासन

हिंदी और साऊथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन शादी से पहले मां बनना चाहती हैं। इस बात का खुलासा श्रुति ने एक इंटरव्यु के दौरान किया।

Updated : 26 May 2017, 5:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: एक्ट्रेस श्रुति हासन हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। अब एक बार फिर से वो चर्चाओं में आ गई हैं। एक इंटरव्यु के दौरान श्रुति ने कहा कि अगर उन्हें कोई अच्छा लड़का मिलता है तो वह शादी से पहले भी मां बन सकती हैं। साथ ही श्रुति  ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मीडिया या बाकी लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं।

श्रुति

वहीं श्रुति ने अपने लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ समय पहले मैं एक म्यूजिक डायरेक्टर को पसंद करती थी और हम एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे। लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद मुझे अहसास हुआ कि वो सिर्फ मेरा एक क्रश था। वहीं ये भी खबर है कि कमल हासन की शादी से पहले ही श्रुति अपनी मां सारिका के कोख में आ चुकी थीं। सारिका के प्रेग्नेंट होने के बाद ही कमल और सारिका ने शादी की थी।

Published : 
  • 26 May 2017, 5:36 PM IST