फिल्म निर्माता राजकुमार ने ऐसा क्या वादा किया कि एक्ट्रेस साई पल्लवी “अमरन” फिल्म के लिये हुईं राजी

दीपावली पर एक्ट्रेस साई पल्लवी की फिल्म अमरन रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 27 October 2024, 4:34 PM IST
google-preferred

मुंबई: साई पल्लवी इन दिनों काफी चर्चा में है। कारण है उनकी आने वाली फिल्म अमरन। साई पल्लवी फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन की पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म दीपावली पर रिलीज होगी। पल्लवी ने बताया कि कैसे वह स्क्रीन समय पाने के लिए संघर्ष करती थीं। फिल्म अमरन को लेकर एक्ट्रेस पल्लवी ने खास बातचीत भी की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक साई पल्लवी ने कहा कि पहले वो इस फिल्म के लिये तैयार नहीं थीं। ये एक मेल सेंट्रिक फिल्म थी। फिल्म में उन्हें कम स्क्रीन स्पेस मिल रहा था। साई पल्लवी ने बताया कि फिल्म निर्माता एक्ट्रेस के अच्छे से शूट किए गए हिस्सों को काट देते थे। 

छोटा नहीं होगा रोल
फिल्म निर्माता राजकुमार से लिखित में यह बात कही थी कि किसी भी हाल में उनका किरदार छोटा नहीं होगा। इसके बाद वो इस रोल को लेकर तैयार हुईं थीं। पल्लवी ने कहा कि बायोपिक में मेकर्स एक्ट्रेस का सीन कट कर देते हैं। फिल्म के निर्देशक राजकुमार ने मुझे आश्वासन दिया था कि मेरा किरदार अमरन में मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका जितना ही महत्वपूर्ण होगा। 

Published : 
  • 27 October 2024, 4:34 PM IST

Advertisement
Advertisement