अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, ये है वजह

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह..

Updated : 31 October 2018, 5:09 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी। 

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्म शुरू, देखिये..गोद भराई की खास तस्वीरें

 

अनुपम खेर ने अपना इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को भेजा। इस्तीफे में अनुपम ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में व्यस्त रहने के कारण मैं संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभा पाऊंगा। इस वजह से इस्तीफा दे रहा हूं। 

एफटीआईआई के अध्यक्ष के पद पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस पद पर रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा।

 

बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को साल 2017 में लंबे विवाद के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया था। इससे पहले गजेंद्र चौहान को लेकर काफी बवाल हुआ था, तब जाकर सरकार ने उनकी जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना था

Published : 
  • 31 October 2018, 5:09 PM IST

Related News

No related posts found.