Maharajganj: दलित युवती को चाकू घोपने के मामले में 24 घंटे बाद कार्रवाई, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

महराजगंज जिले के सदर कोतवाली के एक गांव में एक युवक द्वारा एक दलित लड़की को चाकू घोपने के मामले में 24 घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2021, 6:04 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर कोतवाली कृत पिपरा गाव में रविवार को एक युवक द्वारा अपनी दलित प्रेमिका को गांव के बाहर बुला कर चाकू घोपने के मामले में 24 घंटे के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

कोतवाली पुलिस ने लड़की के पिता मिश्री पुत्र लालू निवासी इमिलिया के तहरीर पर आरोपी युवक सत्य प्रकाश पुत्र विजय नारायण के खिलाफ मुकदमा अपराध  संख्या 220/21 धारा 306,504,506, 3(2)5 एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें: इश्क में पागल युवक ने दलित प्रेमिका को घोंपा चाकू, फिर मारा खुद को

बता दें कि रविवार को करीब तीन बजे की है, सदर कोतवाली के कृत पिपरा गांव के युवक ने अपने पड़ोसी के एक गांव की प्रेमिका को मिलने बुलाया और तभी उसने कहासुनी के दौरान सब्जी काटने वाले घरेलू चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इशी 29 मई को लड़की की किसी दूसरे युवक से घर वालों ने शादी तय कर दी है। जिससे हमलवार नाराज था।  

Published :