बाराबंकी पुलिस का बड़ा ऐक्शन! अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई

डीएन संवाददाता

अवैध शराब के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाने में नष्ट की जा रही अवैध शराब
थाने में नष्ट की जा रही अवैध शराब


बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर तहसील में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 559 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। थाना बदोसराय पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत 43 मामलों में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,यह अभियान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा। इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने कार्रवाई की निगरानी की जिम्मेदारी संभाली।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

यह कार्रवाई थाना बदोसराय में पूरी की गई, जहां प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रंजीत सिंह और मालखाना प्रभारी रामपलट यादव मौजूद रहे। जब्त की गई शराब के सभी मामले धारा 60 और धारा 60(1) के तहत पंजीकृत किए गए, जो अवैध शराब की बिक्री और निर्माण से संबंधित हैं।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि पुलिस प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए गंभीर है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल










संबंधित समाचार