Acid Attack: सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका और उसकी मां पर फैंका तेजाब, दोनों की स्थिति गंभीर, पुलिस ने आरोपी को इस तरह सिखाया सबक

शादी के बाद अवैध संबंध में फंसी महिला के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जहां उसके ही प्रेमी ने उस पर तेजाब से हमला किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2022, 2:00 PM IST
google-preferred

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और उसकी मां पर तेजाब से हमला किया है। इस हादसे में मां और बेटी दोनों ही बुरी तरह से झुलस गये है। बहुत मुश्किल से दोनों की जान बचाई गई है। ये घटना हुगली के उत्तरपाड़ा थाना के कोननगर इलाके की है।पीड़िता के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

घटनाक्रम के मुताबिक कोननगर इलाके में एक शादीशुदा महिला अपने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम संबंध में थी। लेकिन एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद से प्रेमिका लड़के को नरजअंदाज करने लगी और उससे दूर रहने लगी। प्रेमिका के इस व्यवहार से गुस्साए प्रेमी ने उसे सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया। 

बताया जाता है कि इस बीच प्रेमिका ससुराल से अपने मायके गई, जहां मौका मिलते ही प्रेमी उसके घर में घुस गया। सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका सहित उसकी मां पर तेजाब से हमला कर दिया और वहां से भाग गया। तेजाब के हमले के बाद प्रेमिका चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि दोनों को किसी तरह बचा लिया गया है। मां-बेटी की स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है।  

तेजाब फेकने के बाद आरोपी आरोपी विश्वनाथ भंडारी तुरंत मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ भंडारी के खिलाफ IPC की धारा 307, 448, 323, 325, 326A, 506 के तहत केस दर्ज किया है।