Corona in Rajasthan: सात दिन पहले गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग में अर्लट

राजस्थान में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिससे जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हाल ही में एक गिरफ्तार आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 31 May 2020, 7:02 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़ः जिले के सालमगढ़ थाना पुलिस ने करीब सात दिन पहले आर्म्स एक्ट के मामले के एक युवक को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार युवक की रिपार्ट आज पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग अर्लट हो गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर, जानिए यहां

जिले में पुलिस कस्टडी में कोरोना पॉजिटव मिलने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले अरनोद पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था वह आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। वहीं जिला कलेक्टर ने अरनोद में एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था। जो कि शनिवार को ही खत्म हुआ है।

सालमगढ़ थाना पुलिस ने देवल्दी के एक युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था, जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने से पहले उस युवक की 26 मई को कोरोना जांच के सेम्पल लिए गए थे। जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई , युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सालमगढ़ थाने में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती किया हुआ है।

Published : 
  • 31 May 2020, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement