Crime in Bihar: बगहा अपहरण कांड का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए कैसे बिछाया था जाल

बिहार के बगहा से एक बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 27 October 2020, 2:21 PM IST
google-preferred

पश्चिम चंपारण: बगहा के धनहा थाने के कठार गांव से अगवा हुए एक बच्चे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है।

कबूला अपना जुर्म
बगहा के धनहा थाने के कठार गांव से अगवा हुए बालक मुबारक अंसारी के अपहरण मामले में गिरफ्तार रियासुद्दीन उर्फ बूढ़ा को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया की अलाउद्दीन के कहने पर ही अपने मोबाइल से फोन कर 20 लाख रुपए फिरौती की राशि मांगी थी। उसे यह जानकारी नहीं थी कि बच्चे का अपहरण कर उसे मोहरा बना फिरौती की रकम मांगी जा रही है। 

क्या है पूरा मामला
बता दें की 14 अक्टूबर को धनहा थाने के कठार गांव निवासी राज मोहम्मद के सात साल का बेटा मुबारक अंसारी का अपहरण हुआ था। जो खान मोहम्मद और अलाउद्दीन अंसारी ने किया था और यूपी के मुस्लिम अंसारी के घर पनाह ली। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 20 अक्टूबर को अगवा बालक को बरामद करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

Published : 
  • 27 October 2020, 2:21 PM IST