Site icon Hindi Dynamite News

भाई बड़ा या संपत्ति? बेचन निषाद की हरकत से कांप रहे सब रिश्तेदार…..

यूपी के गोरखपुर में संपत्ति को लेकर भाई ने भाई समेत पांच लोगों को जला दिया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाई बड़ा या संपत्ति? बेचन निषाद की हरकत से कांप रहे सब रिश्तेदार…..

गोरखपुर: जनपद के चिलुआताल में आग से झुलसे परिवार के पांच सदस्यों में से 25 वर्षीय नवविवाहिता माला, 30 वर्षीय पति अरविंद निषाद और 32 वर्षीय जेठ बृजेश निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार देर रात माला ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। इसके बाद रविवार शाम चार बजे मेडिकल कॉलेज में बृजेश और सात बजे अरविंद की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद माला का गीडा क्षेत्र के कालेसर में दाह संस्कार किया गया, जबकि बृजेश और उसके छोटे भाई अरविंद का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी बेचन को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, 14 दिसंबर की देर रात दहला गांव में दो भाइयों के कमरे में ताला लगाकर आरोपी बड़े भाई बेचन निषाद ने थिनर डालकर आग लगा दी थी। इस आगजनी से बृजेश निषाद, पत्नी मधु, बच्ची रिद्धिमा, अरविंद निषाद और उसकी पत्नी माला झुलस गए थे। आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बेचन के डर से किसी रिश्तेदार ने उसके खिलाफ तहरीर नहीं दी। इसके बाद माला के भाई संतोष साहनी ने चिलुआताल थाने में केस दर्ज कराया। अरविंद और माला की शादी चार दिसंबर को हुई थी। पांच दिसबर को झंगहा के नई बाजार की माला विदा होकर दहला गांव पहुंची थीं, लेकिन रविवार को ही माला के ससुर मुन्नी लाल ने कालेसर के मुक्तिधाम घाट पर दाह संस्कार किया। 

इस घटना को अंजाम देने वाले बेचन निषाद की पिता की संपत्ति पर नजर थी। छोटे भाई की शादी में नहीं बुलाने पर उसकी नाराजगी और बढ़ी थी। इसके बाद आरोपी ने दोनों भाइयों को कमरे में ताला बंद कर परिवार समेत आग के हवाले कर दिया। चिलुआताल पुलिस बेचन को पकड़ने के लिए जिले के कई थाना क्षेत्रों और महाराजगंज में रिश्तेदारों के घर छापा मार चुकी है। 

ग्रामीणों का कहना है कोई भाई ये घटना कैसे कर सकता है। लोगों ने बताया कि बेचन ने सिलिंडर का पाइप भी खोलकर कमरे के अंदर डाल दिया था। आग लगने के बाद जब कमरे में दोनों भाई पत्नी के साथ फंसे थे, उस दौरान बेचन ल्लाकर बोल रहा था कि अब बचकर दिखाओ। आज सबको जिंदा जलाकर मार दूंगा।
 

Exit mobile version