रायबरेली: एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में लेखपालों ने दिया धरना

रायबरेली में एंटी करप्शन द्वारा लेखपालों के ऊपर की जा रही कार्रवाई को लेकर आज डलमऊ तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ स्थानीय शाखा के सदस्यों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

रायबरेली: एंटी करप्शन द्वारा लेखपालों के ऊपर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज डलमऊ तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ स्थानीय शाखा के सदस्यों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ 21 दिसंबर 2024 को बरेली जनपद के लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के मामले को लेकर भी लेखपाल संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की जांच में तेजी लाने और हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग भी की गई।

संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लेखपालों के ऊपर साजिश के तहत एंटी करप्शन टीम के माध्यम से जबरन ट्रैप की कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने मांग की कि विजिलेंस ट्रैप की कार्रवाई की पूर्व ट्रैप जांच अवश्य कर ली जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगना चाहिए । स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी राज्य के लिए जरूरी भी है। किंतु लक्ष्य पूरा करने और जन सामान्य में लेखपालों की छवि खराब करने के उद्देश्य से किसी भी लेखपाल को साजिशन फंसाया जाना उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा, आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के बराबर है। इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

 इस दौरान जिला मंत्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, हरिओम त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, आलोक सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, पंकज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।