Jaunpur:रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते बढ़ रहीं दुर्घटनाएं,जनता को हो रही परेशानी

जौनपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर जाम और हादसों में वृद्धि, स्थानीय लोग सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। पढिए डाइनामाइट की रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण आम जनता को नाथपुर और जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी और यात्री इस समस्या से बेहद परेशान हैं, क्योंकि इन क्रॉसिंग्स पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे सड़क पर चलने वाले दोपहिया और ई-रिक्शा वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, वाराणसी-लखनऊ रेल रूट पर रखी गई पटरियों के कारण स्कूटी और ई-रिक्शा चालकों को दु्र्घटना का खतरा बन रहा है। हाल ही में, नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग पर इसी समस्या के कारण घंटों जाम लगा रहा।

इस दौरान,मॉल गाड़ी को रेल की पटरियों का खाली होने का इंतज़ार करना पड़ा,जो करीब आधे घंटे तक रुकी रही। 

रेलवे गेटमैन ने यात्रियों के वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जाम के कारण कोई रुकने के लिए तैयार नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और प्रशासन को इस मुद्दे का ठोस समाधान निकालने की आवश्यकता है। 

उन्हें यह भी शिकायत है कि रेलवे द्वारा दी गई चेतावनियों की अनदेखी की जा रही है, जिससे आए दिन हादसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। नागरिकों ने अधिकारियों से मांग की है कि रेलवे क्रॉसिंग्स पर सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए और नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 

Published : 
  • 17 March 2025, 6:38 PM IST

Advertisement
Advertisement